जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला का डबवाली दौरा जारी। डबवाली हल्के में तीन दिवसीय दौरे पर दिग्विजय सिंह चौटाला। दिग्विजय सिंह चौटाला बोले मैं डबवाली हल्के से हारा नहीं हूं बल्कि हार कर भी जीत गया हूं ।मैंने डबवाली हल्के के लोगों का दिल जीता है। jjp ने हमेशा कमेरे वर्ग के लोगों के हितों के लिए काम किया है। डबवाली हल्के के लोगों की सेवा हमेशा करता रहूंगा।