होम / Dushyant Chautala को करारी हार देने वाले BJP MLA Devender Attri ने जरूरतमंदों को दान की अपनी तनख्वाह

Dushyant Chautala को करारी हार देने वाले BJP MLA Devender Attri ने जरूरतमंदों को दान की अपनी तनख्वाह

BY: • LAST UPDATED : January 4, 2025

संबंधित खबरें

उचाना हलके से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने प्रदेश में नई पहल की शुरूआत करते हुए खुद की पहली तनख्वाह से जरूरतमंदों की मदद की। जरूतमंदों की मदद कर विधायक उनके लिए सहारा बने है। उचाना हलके के कई गांवों के जरूरतमंद परिवारों की मदद विधायक को मिलने वाली तनख्वाह से की। विधायक अत्री ने कहा कि मेरी तनख्वाह आई है। हमारी सरकार अंतोदय तक जाने वाली सरकार है अंतोदय तक भला हो सबका। भाजपा का सच्चा सिपाही होने के साथ-साथ मैं उचाना हलके का सेवक हॅूं।

Tags: