उचाना हलके से भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने प्रदेश में नई पहल की शुरूआत करते हुए खुद की पहली तनख्वाह से जरूरतमंदों की मदद की। जरूतमंदों की मदद कर विधायक उनके लिए सहारा बने है। उचाना हलके के कई गांवों के जरूरतमंद परिवारों की मदद विधायक को मिलने वाली तनख्वाह से की। विधायक अत्री ने कहा कि मेरी तनख्वाह आई है। हमारी सरकार अंतोदय तक जाने वाली सरकार है अंतोदय तक भला हो सबका। भाजपा का सच्चा सिपाही होने के साथ-साथ मैं उचाना हलके का सेवक हॅूं।