अंबाला के शहजादपुर एरिया के माजरा में सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। माजरा गांव की सरपंच नेहा शर्मा ने पंचायत की जमीन पर कब्जे को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी उस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा जिसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। नेहा शर्मा के साथ अन्य कुछ लोगों को भी पुलिस ने मौके पर पकड़ा है। SHO शहजादपुर ने कहा कि सरपंच को अभी SDM समक्ष पेश किया गया हैं




