होम / Haryana के कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग | Sonipat रहा सेंटर

Haryana के कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग | Sonipat रहा सेंटर

BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024

संबंधित खबरें

हरियाणा में भूकंप के झटके:पानीपत, सोनीपत और रोहतक में भी असर; घबराए लोग घरों से बाहर निकले | रोहतक में भूकंप के झटके,सोनीपत जिला केंद्र। 12 बजकर 28 मिनट पर महसूस किए झटके,3.5 रही तीव्रता। 5 किलोमीटर गहराई रही तीव्रता | भूकंप के तेज झटके महसूस के बाद लोग घरों और बिल्डिंग छोड़कर बाहर निकले .भूकंप की तीव्रता 3.5 रही और भूकंप का सेंटर सोनीपत के खरखौदा के गांव गढ़ी कुण्डल में 5 किलोमीटर गहराई में रहा है गांव गढ़ी कुंडल में दुर्गा मंदिर के नजदीक भूकंप का केंद्र माना जा रहा है

Tags: