अंबाला के सरबजोत सिंह के पिता किसान हैं। सरबजोत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर के साथ मिलकर पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता। सरबजोत ने 13 साल की उम्र में स्कूल के समर कैंप के दौरान कुछ बच्चों को एक अस्थायी रेंज में एयरगन चलाते देखा था। तब वह फुटबॉलर बनना चाहते थे। मगर, फिर सरबजोत ने शूटिंग में करियर बनाने की ठान ली। जब उन्होंने घर में पिता को बताया तो पिता ने कहा कि शूटिंग बहुत महंगा गेम है। हालांकि वह जिद पर अड़े रहे और शूटिंग में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया। सरबजोत ने चंडीगढ़ के DAV कॉलेज से पढ़ाई की है। शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें अवार्ड दिया।




