रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड पर 10 मिनट तक जाम में फंसी रही एंबुलेंस हालत बिगड़ने के चलते एक हार्ट पेशेंट को दूसरे निजी अस्पताल में किया जा रहा था शिफ्ट पेशेंट की जान पर बनी आफत मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया तब जाकर एंबुलेंस निकल सकी रेवाड़ी के सर्कुलर रोड पर पूरा दिन रहती है जाम की स्थिति स्कूल खुलने व छुट्टी के समय हालात रहते हैं बदतर कंपनी की बसों के चलते भी शहर के सर्कुलर रोड पर पूरा दिन रहती है जाम की स्थित




