आधार कार्ड में आयु कम-ज्यादा करने के म 3500 रुपये मांगने के मामले में अटेली का सीएससी संचालक गिरफ्तार। गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने आधार कार्ड में आयु सुधार के बदले 3500 रुपये की मांग करने के आरोप में अटेली कस्बे के एक सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गांव नावदी निवासी विजेन्द्र की शिकायत पर की गईशिकायतकर्ता विजेन्द्र अपनी मां की आधार कार्ड में आयु सुधार करवाने के लिए अटेली स्थित सीएससी सेंटर पहुंचा था। वहां मौजूद संचालक राजबीर ने उससे आयु सुधार के बदले 3500 रुपये की मांग की। इस पर विजेन्द्र ने तुरंत गुरुग्राम विजिलेंस विभाग को पूरे मामले की सूचना दी




