सड़क निर्माण उद्घाटन विवाद को लेकर कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस गुहला ने कहा जिन्हें शौक है,उन्हें फोड़ने दीजिए नारियल, मेरी काम में दिलचस्पी है। मुझे पाखंडियों से कोई लेना देना नहीं जिन्होंने पाखंड करना है वह नारियल तोड़ पाखंड करते रहे। पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर द्वारा किये सड़क शिलान्यास को लेकर देवेंद्र हंस ने कहा जनता ने मुझे इतने भारी बहुमत से इसीलिए जीत दिलवाई है कि वह जनता की आवाज बन सके।