क्राइम यूनिट सेक्टर-3 सोनीपत पुलिस ने मुनाफे का लालच देकर सवा दो करोड़ रुपये की ठगी करने की वारदात में शामिल आरोपित को पुलिस ने दो साल बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित गौरव निवासी रामपुरा केडी नगर गन्नौर का है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है।जांच अधिकारी उप निरीक्षक अशोक की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित गौरव को काबू कर लिया। उसे अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की। अदालत ने आरोपित को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से पूछताछ की जा रही है।