राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर से सांसद किसान नेता हनुमान बेनिवाल ने मांग की है कि देश भर के कृषि यंत्रों को जीएसटी से मुक्त किया जाए, ताकि किसान जीएसटी से मुक्त हो सकें, इस बात को वे संसद में भी उठाएंगे। किसान नेता ने कहा कि आने वाले दिल्ली चुनाव को लेकर उनकी पार्टी की कोर कमेटी जल्द ही निर्णय लेगी कि किस पार्टी को समर्थन करना है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में भाजपा को कतई समर्थन नहीं करेंगी। उन्होंने भाजपा पर किसान विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने औद्योगिक क्षेत्र के 16 लाख करोड़ रूपये माफ किए, इसी प्रकार किसानों के भी कर्ज माफ किए जाने चाहिए। खेती घाटे का सौदा होने के चलते देश के किसान मनरेगा मजदूर बनकर रह गए है।