आपकी हर शिकायत के समाधान के लिए चंडीगढ़ में संत कबीर कुटीर के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। हमने 12 लाख किसानों के खाते में 125000 करोड रुपए पहुंचाये हैं हमने 25000 युवाओं को पहले जॉइनिंग लैटर दिए फिर आपके बेटे भाई ने शपथ लेने का काम किया था हमने तारीख तय कर ली है एक लाख परिवारों को 100 गज के प्लांट कागज और कब्जे के साथ देने वाला हूं। बीमा सखी योजना के अंतर्गत हम महिलाओं को पहले साल ₹7000 दूसरे साल ₹6000 तीसरे साल ₹5000 महीना देने का काम करेंगे। एक निवेदन करता हूं भाई कभी भी किसी को कोई काम हो कभी भी आकर मिल सकते हैं बात कर सकते हैं।




