Advertisement
Advertisement
होम / Manali में Haryana के 2 युवक गिरफ़्तार घूमने के बहाने कर रहे थे ये बड़ा कांड

Manali में Haryana के 2 युवक गिरफ़्तार घूमने के बहाने कर रहे थे ये बड़ा कांड

BY: • LAST UPDATED : June 28, 2025

संबंधित खबरें

हरियाणा के युबकों से 105.620 ग्राम चिट्टा वरामदमनाली पुलिस ने कल हरियाणा के दो युवकों से 105.620 ग्राम चिट्टा बरामद किया हैं, चिट्टे की यह बड़ी खेप मनाली पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर बरामद की हैं। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल जगदीश की अगुवाई में टीम ने इन्हें चचोगा पार्किंग के पास चिट्टे के साथ गिरिफ्तार कर लियाकपिल कुमार जिसकी उम्र 29 साल हैं जो हरियाणा के जींद जिले का निवासी हैं वा दूसरे युबक का नाम सचित उम्र 27 साल हैं वा वोह भी जींद जिले का रहने बाला हैं। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ ND&PS act 21, 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी हैं

Tags: