झज्जर की बेटी मनु भाकर का खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित न होने पर परिवार नाराज है. पिता रामकिशन भाकर बोले खेल कमेटी को करना चाहिए था विचार | खिलाड़ियों ने बात करने कोशिश की तो विभाग के बबुओं ने खिलाड़ियों को किया चुप ,विभाग के बबुओं ने कहा की जिसने अप्लीकेशन नहीं दिया उस पर विचार नहीं .विभाग के अधिकारीयों द्वारा सरकार की छवि ख़राब करने की कोशिश | खेल कमेटी मे लिजेंड खिलाड़ियों को होना चाहिए ना की किसी को भी चेयरमैन बना देना चाहिए | मनु भाकर ने 106 साल में एक ओलंपिक में देश को दो मैडल दिलाए है |मनु भाकर को ये अवार्ड मिलना चाहिए .