नीरज चोपड़ा की हिमानी 1. जून 1999 में जन्मीं हिमानी को खेल अपने परिवार से ही विरासत में मिला है, लेकिन शुरू में परिवार उनके टेनिस नहीं बल्कि कबड्डी, कुश्ती और मुक्केबाजी जैसे अन्य खेलों में जाने के पक्ष में रहा है। 2. हिमानी स्पोर्ट्स में सोनीपत का जाना माना चेहरा हैं। 3. अपने चचेरे भाई से प्रेरित होकर टेनिस में उतरी हिमानी ने कई खिताब अपने नाम किए हैं।




