होम / Ransingh Mann का Bhupinder Hooda पर हमला | बोले पुत्र मोह में बड़े नेताओं को लगाया खुड्डे लाइन

Ransingh Mann का Bhupinder Hooda पर हमला | बोले पुत्र मोह में बड़े नेताओं को लगाया खुड्डे लाइन

BY: • LAST UPDATED : January 10, 2025

संबंधित खबरें

हरियाणा कांग्रेस में सूची सहित राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व मुख्य संसदीय सचिव वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणसिंह मान के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर बड़े आरोप बोले जो किसी पार्टी में नहीं होना चाहिए कांग्रेस पार्टी में हो रहा है जिसको देखकर आंखें बंद नहीं की जा सकती एक व्यक्ति की पार्टी में चल रही है मोनोपोलीभूपेंद्र हुड्डा व उसके बेटे दीपेंद्र हुड्डा में नई पार्टी बनाकर उसे चलाने की नहीं है ताकत अलग पार्टी बनाई तो दोनों पिता पुत्र अकेले खड़े आएंगे नजरपुत्र मोह के चलते भूपेंद्र हुड्डा ने मनमर्जी से बनाई थी लिस्ट अपने चेहतों को जिला प्रभारियों की सूची में करवाया शामिल, हो गई रद्द

Tags: