हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के विश्वविद्यालय में वीरवार को राज्य स्तरीय वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की। इस अवसर पर सीएम सैनी ने जताया पीएम मोदी का आभार। कहा कि उन वीरों को जब भी याद किया जाता है, हर किसी की जुबान से निकियां जिंदा वर्डा साखां शब्द निकलते हैं। नन्हें बच्चों ने बड़ा बलिदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताना चाहूंगा, जिन्होंने इन बच्चों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए हर वर्ष इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया।