Cricket Competition: गांव मालड़ा में बाबा खेमचंद दास जोहड़िया के मेला अवसर पर चल रही क्रिकेट कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी मैच जारी रहे। इस प्रतियोगिता में आसपास और दूर दराज क्षेत्र से 25 टीमें भाग ले रही है। खेल कमेटी सदस्यों ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण मैचों में व्यवधान के चलते अधिक मैच नहीं हो सके । विजेता टीम को 41 हजार और उप विजेता टीम को 21 हजार रुपए नकद पुरस्कार व बाबा खेमचंद दास क्रिकेट कप दिया जाएगा।
आज के मैचों में डीएम डिफेंस अकेडमी और भगड़ाना की टीमों के बीच हुआ जिसमें भगड़ाना की टीम ने 41 रनों से डीएम डिफेंस अकेडमी को हराया। दूसरा मैच सिहोर और भगड़ाना की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें भगड़ाना की टीम ने छह रनों से जीत हासिल की। इस टीम के बल्लेबाज सचिन व मीनू ने छक्कों की हैट्रिक लगाई। खबर लिखे जाने तक बवाना और जांट गांव की टीमों के बीच मैच चल रहा है। बवाना की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। तीसरे ओवर तक बवाना टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए थे। इस अवसर पर खेल कमेटी व गांव के गणमान्य लोग व सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।