Cricket Cup: गांव मालड़ा में बाबा खेमचंद दास जोहड़िया के मेले पर आयोजित क्रिकेट कप प्रतियोगिता के पांचवें दिन अनेक टीमों के बीच लीग मुकाबले हुए। इसके साथ-साथ ओपन कबड्डी के मैच की भी शुरूआत हुई। बुधवार को बाबा की समाधी स्थल पर विकास पासोरिया एवं उनकी पार्टी द्वारा भव्य जागरण भी किया जाएगा।
सुजान मालड़ा ने बताया कि क्रिकेट का पहला मुकाबला मालड़ा और खुडाना की टीमों के बीच खेले गए इस मैच में मालड़ा की टीम ने टास जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया। खुडाना की टीम ने निर्धारित छह ओवरों में छह विकेट पर 52 रन बनाए। मालड़ा की टीम ने 11 गेंद शेष रहते यह मैच आठ विकेट से जीता। बासड़ी और बरड़ोद के बीच हुए इस मैच में बासड़ी की टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।
बरड़ोद की टीम ने निर्धारित पांच ओवरों में बिना विकेट खोए 85 रन बनाए। बरड़ोद की टीम के बल्लेबाज अभिषेक ने 19 गेंदों पर धुंआधार नाबाद 55 रन बनाए जबकि हंसराज ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए। बासड़ी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम निर्धारित पांच ओवरों में पांच विकेट पर 29 रन ही बना सकी। बरड़ोद ने बासड़ी को 56 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहला सेमीफाइनल पटौदी और भगड़ाना की टीमों के बीच खेला गया। भगड़ाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवरों में छह विकेट पर 53 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पटौदी ने एक गेंद शेष रहते हुए छक्का लगाकर यह मैच छह विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मालड़ा और बरड़ोद की टीमों के बीच खेला गया।
मालड़ा की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में पांच विकेट पर 118 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मालड़ा टीम के बल्लेबाज रोहित चाहर ने 18 गेंदों में धुंआधार 57 रनों की पारी खेली जिससे सात छक्के और दो चौके जड़े। मोहित कुमार ने 17 गेंदों में 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 35 रन बनाए। विजय उर्फ लल्लू ने 9 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 23 रन बनाए। बरड़ोद की टीम निर्धारित आठ ओवरों में सात विकेट पर 81 रन ही बना सकी। मालड़ा की टीम ने यह मैच 37 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला मालड़ा और पटौदी की टीमों के बीच खेला गया। मालड़ा की टीम टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। पटौदी की टीम ने निर्धारित दस ओवरों में पांच विकेट पर 116 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पटौदी की टीम ने स्टीक गेंदबाजी करते हुए मालड़ा की टीम को 86 रनों पर ही रोक दिया और मालड़ा की टीम को 30 रनों से हराकर फाइनल मुकाबला जीतकर कप पर कब्जा किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज प्रदीप चौधरी को चुना गया।
ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मंदिर कमेटी व खेल कमेटी के सदस्यों ने किया। कबड्डी के इन मैचों में परो कबड्डी के खिलाड़ी नवीन व सोनू जागलान, प्रदीप यादव, मोहित रिढ़ाणा, मोनू राठी व नितिन सहित अनेक नामी-गिरामी खिलाड़ी आ रहे है। आज कबड्डी के कई मैच खेले गए। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 13 टीमें आ चुकी हैं । बुधवार को रात्रि में विकास पासोरिया और उसकी टीम बाबा की महिमा का गुणगान करेंगी। इस अवसर पर मंदिर कमेटी, खेल कमेटी व हजारों खेल प्रेमी मौजूद रहेंगे।
Deworming Day: 18 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन, उपायुक्त करेंगे बैठक की अध्यक्षता