Advertisement
Advertisement
होम / Harbhajan Singh: रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे हरभजन सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर दिया करारा जवाब, कहा-“क्या वह फिटनेस कोच…”

Harbhajan Singh: रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे हरभजन सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर दिया करारा जवाब, कहा-“क्या वह फिटनेस कोच…”

BY: • LAST UPDATED : March 4, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर हाल ही में एक विवाद खड़ा हो गया, जब कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठाए। इस बयान के बाद क्रिकेट और राजनीतिक जगत से कई प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमें से सबसे मजबूत प्रतिक्रिया भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की रही। हरभजन ने रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए साफ कहा कि उनके फिटनेस पर सवाल उठाने का किसी को अधिकार नहीं है।

क्या था मामला?

दरअसल, कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान फिट नहीं दिखते और टीम इंडिया को उनकी जगह एक युवा और ज्यादा फिट खिलाड़ी को लाना चाहिए। इस टिप्पणी के बाद क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

हरभजन सिंह का करारा जवाब

हरभजन सिंह ने शमा मोहम्मद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि रोहित शर्मा के बारे में जो कुछ भी कहा गया है, उस पर मैं यही कहना चाहता हूं कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश की इतनी सेवा की है और वह अभी भी टीम का नेतृत्व अच्छे से कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी को उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने का अधिकार है। अगर उनकी फिटनेस अच्छी नहीं होती तो वे टीम का हिस्सा नहीं होते।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के लिए खिलाड़ियों को कई स्तर की फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ता है। अगर रोहित शर्मा फिट न होते तो वे टीम में जगह नहीं बना पाते। उन्होंने शमा मोहम्मद से सवाल करते हुए कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह फिटनेस कोच हैं, बीसीसीआई अध्यक्ष हैं या किसी खेल से जुड़ी हैं, जहां उन्हें फिटनेस के बारे में पता हो? मुझे लगता है कि उन्हें फिटनेस के मापदंडों के बारे में पता नहीं है। तथ्यों को जाने बिना, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इस बारे में टिप्पणी करनी चाहिए।

पहले भी उठे हैं रोहित शर्मा के फिटनेस पर सवाल

रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर पहले भी बहस हो चुकी है, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से हमेशा आलोचकों को जवाब दिया है। उन्होंने हाल ही में कई अहम पारियां खेली हैं और अपनी कप्तानी में टीम को सफलता दिलाई है।