Inkhabar Haryana, Himani Mor: भारत के गौरवशाली एथलीट और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंधकर एक नई शुरुआत की। यह शादी खेल जगत के दो सितारों का संगम है। जी हां, हिमानी मोर टेनिस जगत का जाना-माना चेहरा हैं। आइए, हिमानी मोर के जीवन और उनके खेल करियर पर एक नजर डालते हैं।
हिमानी मोर का जन्म जून 1999 में हुआ। वह हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव लड़सौली से ताल्लुक रखती हैं, जहां खेलों की एक मजबूत परंपरा है। उनके परिवार में खेलों के प्रति विशेष लगाव देखा गया है। हिमानी के पिता चांदराम मोर सर्कल कबड्डी के फेमस खिलाड़ी और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। उनके छोटे भाई हिमांशु मोर टेनिस खिलाड़ी हैं और खेल कोटे से भारतीय वायुसेना में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।
हिमानी मोर को परिवार से मिली खेल की विरासत
बता दें कि, हिमानी का खेलों की ओर रुझान बचपन से ही था। उनकी मां ने उन्हें टेनिस की बारीकियां सिखाई और उनके चचेरे भाई ने खेल में उतरने की प्रेरणा दी। हालांकि, शुरू में उनका परिवार कबड्डी, कुश्ती और मुक्केबाजी जैसे खेलों के पक्ष में था, लेकिन हिमानी ने टेनिस में अपनी जगह बनाई।
हिमानी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में डिग्री हासिल की है। उन्होंने टेनिस की शुरुआत चौथी कक्षा से की और अपने अद्वितीय खेल कौशल के चलते विश्वविद्यालय स्तर पर कई पुरस्कार जीते। 2017-18 में ताइवान में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत में उनके टेनिस करियर की रैंकिंग प्रभावशाली रही है, जिसमें एकल वर्ग में 34वीं और युगल वर्ग में 24वीं रैंक शामिल है।
हिमानी मोर को चचेरे भाई से मिली टेनिस खेल की प्रेरणा
मार्च 2018 में हिमानी को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के खिताब से सम्मानित किया गया। वह अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं और ओलंपिक में पदक जीतने का सपना रखती हैं।
हिमानी के चचेरे भाई नवीन मोर कुश्ती के क्षेत्र में 19 बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। नवीन 16 बार हिंद केसरी का खिताब जीत चुके हैं और हरियाणा सरकार द्वारा भीम अवॉर्ड से सम्मानित किए गए हैं। उनके परिवार के अन्य सदस्य भी विभिन्न खेलों में सक्रिय हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि हिमानी को खेलों का जुनून विरासत में मिला है।
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी ने खेल प्रेमियों के बीच एक नई प्रेरणा जगाई है। दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में देश का मान बढ़ा चुके हैं। जहां नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया, वहीं हिमानी ने टेनिस में अपनी पहचान बनाई है।