Advertisement
Advertisement
होम / IPL 2025 KKR vs RCB: आज से शुरु हो रहा है Indian Premier League, कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा KKR और RCB के बीच पहला मुकाबला

IPL 2025 KKR vs RCB: आज से शुरु हो रहा है Indian Premier League, कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा KKR और RCB के बीच पहला मुकाबला

BY: • LAST UPDATED : March 22, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, IPL 2025 KKR vs RCB: क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत आज, 22 मार्च 2025 से होने जा रही है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में रोमांच, एक्शन और एंटरटेनमेंट की भरमार होगी। IPL 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में होगा, जहां लाखों फैंस अपनी फेवरेट टीमों को चीयर करते नजर आएंगे।

IPL 2025 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग मैच होंगे। इस बार भी टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और हर टीम 14-14 मैच खेलेगी। मुकाबले भारत के 13 अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे, जिससे देशभर के फैंस को लाइव क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

ओपनिंग सेरेमनी का जलवा

क्रिकेट के महामुकाबले से पहले फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज़ मिलने वाला है। आज शाम 6:00 बजे ईडन गार्डन में आईपीएल 2025 की भव्य ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी। इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी, जिससे माहौल और भी रोमांचक हो जाएगा। रंग-बिरंगी आतिशबाजी, संगीत और ग्लैमर का तड़का इस सीजन को यादगार बनाने के लिए तैयार है।

आईपीएल 2025 के वेन्यू और मुकाबले

इस बार आईपीएल के मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे, जिनमें लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, न्यू चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता और धर्मशाला शामिल हैं। सभी टीमों को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा, जिससे मुकाबले और भी दिलचस्प बनेंगे।

पहले मुकाबले की टीमों पर एक नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम:

Advertisement

  • कप्तान: अजिंक्य रहाणे
  • खिलाड़ी: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनीष पांडे, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, लवनिथ सिसौदिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम:

  • कप्तान: रजत पाटीदार
  • खिलाड़ी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।
Advertisement

लेटेस्ट खबरें