Advertisement
Advertisement
होम / Kumari Selja: कुमारी सैलजा ने सिरसा के चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली को लेकर सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र

Kumari Selja: कुमारी सैलजा ने सिरसा के चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली को लेकर सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र

BY: • LAST UPDATED : February 13, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Kumari Selja: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा के चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस स्टेडियम में संभावित खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और बंद किए गए जिम को चालू करवाया जाए साथ ही गरीब बच्चों के लिए नगर में जिम और ई लाइब्रेरी शुरू करवाई जाए।

युवाओं ने इन मांगों को लेकर सौंपा था ज्ञापन

सीएम नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि गत 9 फरवरी को सिरसा दौरे पर युवाओं और खिलाडियों ने विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। युवाओं ने उन्हें बताया था कि कुछ गांवों में सरकार की ओर जिम खोले गए है, शहरी क्षेत्र में गरीब बच्चों को जिम की सुविधा नहीं मिल पाती है ऐसे में शहरी क्षेत्रों में गरीब बच्चों के लिए जिम खोले जाए।
खिलाड़ियों ने उन्हें बताया कि चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम में जिम स्थापित किया गया था जो अब बंद हो चुका और वहां पर रखे उपकरण भी खराब हो गए है। अगर चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम में जिम चालू किया जाता है तो कुछ युवक निशुल्क ही बच्चों का ट्रेनिंग देना शुरू कर देंगे। युवाओं ने यह भी मांग रखी थी कि गरीब बच्चों खासकर लड़कियों को ध्यान में रखते हुए नगर में कुछ प्रमुख स्थानों और गांवों में ई लाइब्रेरी खुलवाई जाए।

सैलजा ने सीएम नायब सैनी से किया आग्रह

सिरसा में डबवाली रोड पर चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम का निर्माण केंद्र और हरियाणा की सरकार की सहभागिता से 05 जून 1993 में शुरू हुआ था जिसका उदघाटन 1996 में हुआ। इस स्टेडियम की गिनती प्रदेश के बड़े स्टेडियम में होती है। इस स्टेडियम में 1996 से लेकर कई बार राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं।
यह स्टेडियम कुश्ती, जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉकिसंग जैसे खेलों का केंद्र रहा है। लेकिन रख-रखाव की अनदेखी से यह स्टेडियम अब खिलाड़ियों के अभ्यास व प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त नहीं रहा। कुमारी सैलजा ने सीएम से आग्रह किया है कि इस स्टेडियम की ओर ध्यान देते हुए सभी प्रकार की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।