Inkhabar Haryana, Mahavir Phogat: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का निलंबन करीब 26 महीने बाद खेल मंत्रालय द्वारा हटा लिया गया है। इस फैसले पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट के पिता, द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कुश्ती खिलाड़ियों के हित में लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पहलवानों को नई ऊर्जा मिलेगी और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।
निलंबन हटने से खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा
महावीर फोगाट ने खेल मंत्रालय के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब कुश्ती खिलाड़ियों को विदेशों में प्रतियोगिताओं में भाग लेने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे देश के होनहार पहलवानों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और वे बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करेंगे।
बृजभूषण शरण सिंह के केस पर बोले महावीर फोगाट
पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर चल रहे कानूनी मामले को लेकर महावीर फोगाट ने कहा कि यह मामला न्यायालय में है और जो भी फैसला अदालत देगी, वही सही माना जाएगा। उन्होंने इस मुद्दे पर कोई पूर्वाग्रह न रखते हुए कानून पर भरोसा जताने की अपील की।
नगर निगम चुनाव में भाजपा की बंपर जीत
नगर निगम चुनावों को लेकर महावीर फोगाट ने कहा कि उन्होंने पहले ही अनुमान लगाया था कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी। उन्होंने भाजपा की बंपर जीत को पार्टी की मजबूत रणनीति और जनता के समर्थन का नतीजा बताया।