Inkhabar Haryana, Ranji Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। गुरुवार को मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में रोहित 19 गेंदों में केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। यह मैच रोहित का 2015 के बाद पहला रणजी ट्रॉफी मुकाबला था, लेकिन वह जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए।
तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर ने रोहित को एक शॉर्ट-लेंथ गेंद पर आउट किया। इस गेंद को गलत तरीके से खेलने के कारण रोहित की पारी का अंत हुआ, और उनका कैच पारस डोगरा ने लपका। कप्तान का इस तरह से सस्ते में आउट होना न केवल मुंबई टीम के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए भी चिंता का कारण बन सकता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका फॉर्म हाल ही में सवालों के घेरे में रहा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा और अहम फैसला लिया है। बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम लिखने की अनुमति दे दी है। यह फैसला ICC के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए लिया गया है।
पहले BCCI ने जर्सी पर पाकिस्तान का नाम शामिल करने को लेकर आपत्ति जताई थी। हालांकि, हाल ही में बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेगा। उन्होंने कहा, “हम ICC के आधिकारिक नियमों और निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे।”
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा, और पाकिस्तान इसका मेजबान है। हालांकि, भारत ने टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है। इसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।
यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और BCCI के बीच लंबे समय से चल रही बातचीत के बाद हुआ। PCB ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था, जिसे BCCI ने मंजूरी दे दी है।