Inkhabar Haryana, Rohtak Wrestler gets Notice: भारतीय कुश्ती महासंघ ने हाल ही में एक गंभीर अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए रोहतक जिले के पहलवान राहुल के खिलाफ नोटिस जारी किया है। उन पर दस्तावेज़ों में हेराफेरी और जन्मतिथि में गड़बड़ी का आरोप है, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। यह मामला खेल अनुशासन और निष्पक्ष प्रतियोगिता के मूल सिद्धांतों पर सीधा प्रहार करता है।
क्या हैं पूरा मामला?
WFI के अनुसार, पहलवान राहुल ने वर्ष 2013 में आधार कार्ड बनवाया था, जिसमें उनकी जन्मतिथि 17 अक्तूबर, 1999 दर्ज की गई थी। हालांकि, तीन वर्ष बाद 2016 में आधार कार्ड को अपडेट करवाया गया और इस बार जन्मतिथि को बदलकर 17 अक्तूबर, 2001 कर दिया गया। यह बदलाव महज तकनीकी गलती नहीं मानी जा रही, बल्कि संघ इसे जानबूझकर की गई धोखाधड़ी के तौर पर देख रहा है।
जन्मतिथि में इस बदलाव का सीधा असर पहलवान की आयु श्रेणी पर पड़ा। संघ का आरोप है कि गलत उम्र दिखाकर राहुल ने कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अयोग्य होते हुए भी भाग लिया और संभवतः पदक या मान्यता भी प्राप्त की। यह खेल की निष्पक्षता और अन्य प्रतिभागियों के अधिकारों के साथ अन्याय है।
राज्य निवास में बदलाव भी सवालों के घेरे में
इतना ही नहीं, राहुल के कागजों में उनके आवासीय राज्य को भी बार-बार बदला गया है, जो नियमों के अनुसार संदेहास्पद है। राज्य के परिवर्तन से खिलाड़ियों को विभिन्न राज्य स्तरीय लाभ, ट्रायल्स और सुविधाएं मिल सकती हैं, जो एक खिलाड़ी के लिए अनुचित लाभ का माध्यम बन सकता है।
WFI की कार्रवाई
इन सभी तथ्यों को देखते हुए WFI ने पहलवान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में साफ कहा गया है कि यह मामला भारतीय कुश्ती संघ की आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है। राहुल को जवाब देने के लिए एक निर्धारित समय दिया गया है और तब तक उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। WFI ने स्पष्ट किया है कि खिलाड़ी के जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आजीवन प्रतिबंध या अन्य कड़ी सजा भी शामिल हो सकती है।