Advertisement
Advertisement
होम / SL vs AUS 1st ODI: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़, पहला मुकाबला कोलंबो में आज

SL vs AUS 1st ODI: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़, पहला मुकाबला कोलंबो में आज

BY: • LAST UPDATED : February 12, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, SL vs AUS 1st ODI: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी तैयारियों को परखने उतरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कर रही है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए खास महत्व रखता है, क्योंकि उसके प्रमुख खिलाड़ी पैट कमिंस सहित चार खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं। वहीं, श्रीलंका इस वनडे सीरीज में नई ऊर्जा के साथ उतरने को तैयार है, हालांकि वह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया।

श्रीलंका ने जीता टॉस

सीरीज का पहला वनडे मैच आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। अब वनडे में भी स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी। वहीं, चरिथ असलंका की अगुवाई में श्रीलंका की टीम घरेलू हालात का फायदा उठाकर वापसी करना चाहेगी।

कोलंबो में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया  (AUS) की प्लेइंग XI

स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैट शॉर्ट, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल,  कूपर कोनोली, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा, स्पेंसर जॉनसन

श्रीलंका (SL)  की प्लेइंग XI

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, दुनिथ वेलालेज, चामिदु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा,  महीश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो

दोनों टीमों की स्थिति और रणनीति

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भले ही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन वनडे में हालात कुछ अलग हो सकते हैं। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेगी। वहीं, श्रीलंका अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतर खेल दिखाकर जीत हासिल करना चाहेगा।