Advertisement
Advertisement
होम / Accused Printing Fake Degree in Haryana: हरियाणा में फर्जी डिग्रियां बनाने वाले का हुआ भंडाफोड़, यूपी STF की रेड के बाद हुआ गिरफ्तार

Accused Printing Fake Degree in Haryana: हरियाणा में फर्जी डिग्रियां बनाने वाले का हुआ भंडाफोड़, यूपी STF की रेड के बाद हुआ गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : May 21, 2025
Inkhabar Haryana, Accused Printing Fake Degree in Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद में यूपी STF ने सेक्टर 81 के हाई स्ट्रीट मॉल से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक जिसका नाम राकेश है,  के  ऊपर यह आरोप है कि वह फर्जी मार्कशीट व डिग्रियां छापने का काम करता है और उसका एक गिरोह भी है। राजेश बल्लभगढ़ का रहने वाला है।

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, राजेश बल्लभगढ के मुकेश कॉलोनी का रहने वाला है और मंगलवार की रात करीब 11 बजे STF की टीम बल्लभगढ़ पहुंची थी। राकेश ने बल्लभगढ़ में ही अपना प्रिंटिीग प्रेस लगा रखा था, जहां वह जाली मार्कशीट और डिग्रियां बना कर छापता था। आरोपी का एक गिरोह भी है, गिरोह के सदस्य राजेश को फर्जी मार्कशीट व डिग्रियां बनाने का ऑर्डर देते थे। जिस वक्त STF बल्लभगढ़ में राजेश की दुकान पर पहुंचे उस वक्त आरोपी वहीं मौजूद था। जिसके बाद उसे उसकी प्रिंटिंग प्रेस से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

मार्कशीट और डिग्रियां बरामद

जांच के दौरान यूपी एसटीएफ को आरोपी के दुकान से 957 खाली मार्कशीट, 223 खाली सर्टिफिकेट, 575 खाली प्रोविजनल सर्टिफिकेट, 49 तैयार फर्जी मार्कशीट, प्रिंटर, टोनर, कंप्यूटर, मोनोग्राम आदि बरामद किए हैं। यूपी एसटीएफ के डीएसपी संजीव दीक्षित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि वह पलवल निवासी संदीप सहरावत के कहने पर फर्जी मार्कशीट और डिग्री छापता था। वह 17 मई को बड़ी संख्या में डिग्रियां लेकर मोनाड यूनिवर्सिटी गया था। एसटीएफ की छापेमारी से पहले ही आरोपी वहां से भाग गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह इधर-उधर भाग रहा था।