Advertisement
Advertisement
होम / Ambala Monsoon Preparation: अंबाला प्रशासन अलर्ट मोड पर, मानसून से पहले नालों की सफाई शुरू, बाढ़ से बचाव के लिए तेज़ी से तैयारियां

Ambala Monsoon Preparation: अंबाला प्रशासन अलर्ट मोड पर, मानसून से पहले नालों की सफाई शुरू, बाढ़ से बचाव के लिए तेज़ी से तैयारियां

BY: • LAST UPDATED : June 2, 2025
Inkhabar Haryana, Ambala Monsoon Preparation: जैसे-जैसे उत्तर भारत में मानसून की दस्तक नज़दीक आ रही है, अंबाला जिला प्रशासन ने बारिश से पहले संभावित जलभराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख नालों और ड्रेनों की सफाई अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है ताकि बारिश के समय पानी की निकासी में कोई रुकावट न आए और शहर को बाढ़ जैसी आपदा से सुरक्षित रखा जा सके।

पिछले अनुभवों से सबक

पिछले वर्षों में अंबाला को कई बार भारी बारिश और जलभराव की मार झेलनी पड़ी है। बरसात के दौरान नालों में गाद जमा होने और पानी की निकासी बाधित होने से शहर के कई इलाकों में पानी भर जाता था, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता था। इन्हीं अनुभवों से सबक लेते हुए, इस बार नगर निगम ने मानसून से पहले ही सक्रियता दिखाते हुए कार्ययोजना को अमल में लाना शुरू कर दिया है।

तीन बड़ी ड्रेनों की सफाई पूरी

नगर निगम अंबाला के जॉइंट कमिश्नर पुनीत ने जानकारी दी कि शहर की तीन अहम ड्रेनों इंको ड्रेन, सेशन ड्रेन और अंबाला ड्रेन की एक बार की सफाई पूरी कर ली गई है। इनकी सफाई का कार्य ठेके के माध्यम से कराया जा रहा है ताकि काम में किसी प्रकार की ढिलाई न हो और समयबद्ध तरीके से सफाई पूरी हो। उन्होंने बताया कि यह सफाई कार्य मानसून पूर्व रणनीति का हिस्सा है और अब दूसरी बार की सफाई प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है ताकि गाद दोबारा जमा न हो और जलप्रवाह सुगम बना रहे।

Advertisement

जनसहयोग की अपील

जॉइंट कमिश्नर ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें। यदि किसी इलाके में बड़ी या छोटी ड्रेन की सफाई नहीं हुई है, तो लोग इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को अवश्य दें। स्थानीय स्तर पर जागरूकता और निगरानी से सफाई कार्यों की गुणवत्ता में सुधार संभव है और किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सकता है।