Advertisement
Advertisement
होम / Ambala News: विधानसभा चुनावों में ड्यूटी लगने को लेकर, स्वास्थ्य विभाग को मिला आदेश

Ambala News: विधानसभा चुनावों में ड्यूटी लगने को लेकर, स्वास्थ्य विभाग को मिला आदेश

BY: • LAST UPDATED : September 18, 2024

संबंधित खबरें

Ambala News: हरियाणा के अंबाला में विधानसभा चुनावों के करीब आते ही सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगने की व्यवस्था शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग को भी ये आदेश भेजा गया है। जिसमे नागरिक अस्पतालों के क्लर्क सम्मिलित है, और अस्पतालों के फार्मासिस्ट को भी ड्यूटी देने का आदेश जारी किया गया है।

मरीजों को करना पड़ेगामुश्किलों का सामना

इस आदेश के बाद अस्पताल में मरीजों की सेवाओं को नुकसान पहुंचना निश्चित है। नागरिक अस्पतालों में पहले ही फार्मासिस्ट की संख्या कम है, और जो हैं उनके सिर पर अहम काउंटरों और स्टोर रूम की जिमेदारी है। लिस्ट में फार्मासिस्ट का नाम आने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल शुरू हो गई है। इन का नाम हटवाने के लिए विभागीय अधिकारियों की तरफ से काम शुरू कर दिया है। बल्कि कर्मचारियों की फाइनल रिहर्सल के साथ जल्द ही चुनावों को लेकर ड्यूटी शुरू हो जाएगी।

पीएमओ ने दी जानकारी

पीएमओ लोकवीर सिंह ने जानकारी दी की अंबाला छावनी में कुल 10 कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी है। जिनमे तीन क्लर्क, एक डाटा ऑपरेटर व गैस प्लांट में काम करने वाला कर्मचारी है। पांच फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगी है। अंबाला शहर नागरिक अस्पताल में इनमें से दो पहले ही काम कर रहे हैं। जबकि तीन में नरेश जो कैंसर ओपीडी संभालता है। इसके अलावा छावनी अस्पताल के स्टोर में तैनात रविंद्र और महेश की ड्यूटी लगी है। अंबाला सिटी और छावनी में मरीजों की पांच हजार के करीब रहती है। ऐसे में अस्पताल में स्टाफ की कमी से मरीजों और अस्पताल में काफी दिक्कते आ जायेगे।

Advertisement

Cleanliness campaign: रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

Advertisement

लेटेस्ट खबरें