Ambala News: हरियाणा के अंबाला, छावनी की हुडा कॉलाेनी में बीते कुछ समय से सफाई नहीं हुई है। जिसके चलते लोगो को काफी दिक्कतो का सामना करना पद रहा है । लोग सड़को के किनारे कूड़ा फेंकने को मजबूर है क्योकि कुछ महीने पहले काॅलोनी में कूड़े वाली गाड़ी आया करती थी और लोग उसी में कूड़ा फेका करते थे। पर अब पिछले कुछ समय से गाड़ी आना बंद हो गई है।
कॉलोनीयो के गेटों पर डस्टबिन लोग उसी में कूड़ा डाला करे, पर वो कहा गायब हो गया किसी को नहीं पता। इसी से मजबूर लोगो को कूड़ा सड़क के किनारे फेकना पद रहा है। हवा के चलते वो कूड़ा पुरे रोड पर फैल जाता है जिस से की गाडी वालो को परेशानियो का सामना करना पद रहा है।
लोगो ने जानकारी दी की कॉलोनी में सफाई का कोई नाम नहीं है। घास उगी हुई है, गंदगी फैली हुई है। छह महीने से सफाई कर्मचारियों का कोई नामोनिशान नहीं है। पहले काम से काम कूड़े वली गाड़ी आती थी अब तो वो भी नहीं आती है। बच्चे चलती रोड पार कर के कूड़ा डालने जाते है और गाड़ियों की चपेट में आने से बचे है।
अंबाला सदर,नगर परिषद सचिव- राजेश कुमार ने बताया की डोर टू डोर कर्मचारियों के बारे में पता करवाया जाएगा कि वह काॅलोनी में सफाई के लिए क्यों नही जा रहे हैं। इसके बाद सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगवाई जाएगी।
Haryana News: स्कूल संचालन की लापरवाही से हुई 4 साल के मासूम की मौत