Ambala News: हरियाणा के अंबाला, छावनी में जागधरी नेशनल हाइवे पर इंडस्ट्रियल एरिया के सामने सोनिया कॉलोनी में पानी भर जाने से लोग परेशान हैं। जिसकी वजह से कालोनी में बाढ़ जैसी परिस्थिति बनी हुई है। उस कॉलोनी में 200 परिवार रहते हैं। यह सभी लोग पिछले कई सालों से पानी की इस समस्या से परेशान हैं। बरसात का पानी न निकलने के कारण कॉलोनी की सड़कों पर पानी जमा हो जाता है। हल्की बारिश होने पर पानी कई दिनों तक जमा हो जाता है। उसकी वजह से लोगो को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगो ने बताया की अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी पानी निकलवाने का कोई प्रबंध नहीं हुआ है। पानी के जमा होने से कई तरह के कीड़े मकोड़े पैदा हो रहे है जोकि बीमारियों का घर है। सड़क पर जमा पानी लोगो के आने जाने ने परेशानी बन रहा है। ढाई महीने से ज्यादा हो गए पानी के भर जाने में पर अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। लोगो का कहना है की अगर अब प्रशासन उनकी परेशानी को नहीं सुलझाएगा तो आने वाले विधान सभा चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं दिया जायेगा।
Karnal News: रात के अंधेरे में सांप ने डसा, बच्चे की मौत