होम / Ambala News: किसानों के साथ पुलिस की झड़प, लगाए आरोप

Ambala News: किसानों के साथ पुलिस की झड़प, लगाए आरोप

• LAST UPDATED : September 30, 2024

Ambala News: रविवार को अंबाला-नारायणगढ़ रोड स्थित बुढ़ाखेड़ा गांव में किसानों और पुलिस के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। भाजपा प्रत्याशी पवन सैनी के कार्यक्रम में पहुंचे किसानों से पुलिस की नोकझोंक हो गई। जब किसानों ने पवन सैनी से सवाल-जवाब करने का प्रयास किया, तब मामला बिगड़ गया और पुलिस ने करीब आधा दर्जन किसानों को हिरासत में लिया। इसके साथ ही उनके ट्रैक्टर और अन्य वाहनों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया।

किसानो ने पुलिस प्रशासन पर लगाए इल्जाम

किसान नेताओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज के आरोप लगाए और कुछ किसानों के घायल होने का दावा भी किया। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकारा। पुलिस का कहना था कि आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण किसानों को हिरासत में लिया गया था, और लाठीचार्ज की कोई घटना नहीं हुई।इसके बाद, भारी संख्या में किसान पंजोखरा थाने के बाहर एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने “किसान जिंदाबाद” के नारे लगाए और सोशल मीडिया पर भी एकजुटता का वीडियो वायरल किया। करीब दो घंटे तक किसान नारायणगढ़ रोड पर धरने पर बैठे रहे।

डीएसपी ने किसानों से बातचीत कर समझाया

अंबाला कैंट के डीएसपी रजत गुलिया ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि हिरासत में लिए गए किसानों और उनके वाहनों को छोड़ दिया जाएगा। डीएसपी ने किसानों से अपील की कि वे आचार संहिता का उल्लंघन न करें। इसके बाद किसान शांतिपूर्वक वापस लौट गए। उधर, भाजपा प्रत्याशी पवन सैनी ने बुढ़ाखेड़ा गांव में अपना कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया।

Haryana Election 2024: नारायणगढ़ की जनता ने उठाया बड़ा सवाल, युवाओं के लिए बेरोजगारी गंभीर मुद्दा, जानें पूरी खबर

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox