Advertisement
Advertisement
होम / Ambala News: अंबाला में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर पुलिस सख्त, अभियान तेज

Ambala News: अंबाला में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर पुलिस सख्त, अभियान तेज

BY: • LAST UPDATED : May 23, 2025
Inkhabar Haryana, Ambala News: अंबाला में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर अब पुलिस विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। खास तौर पर वाहनों की नंबर प्लेट को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। जिले में बढ़ती यातायात समस्याओं और अपराध नियंत्रण की दृष्टि से अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) को अनिवार्य कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला विशेष अभियान

अंबाला पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी वाहन पर नियमों के विपरीत नंबर प्लेट नहीं लगनी चाहिए। इसके बाद जिले भर में चौक-चौराहों और प्रमुख मार्गों पर विशेष जांच अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, जिले में लंबे समय से कई वाहन ऐसे हैं जिनकी नंबर प्लेट डिजाइन, फॉन्ट या रंग में मानकों से मेल नहीं खाती। इससे कई बार न केवल ट्रैफिक निगरानी में बाधा आती है, बल्कि अपराध नियंत्रण में भी कठिनाई होती है, क्योंकि ऐसी प्लेटों को कैमरा ठीक से रीड नहीं कर पाता।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को बनाया गया अनिवार्य

इन समस्याओं को देखते हुए अब अंबाला में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को अनिवार्य किया गया है। यह प्लेट न केवल फिक्स डिजाइन में होती है बल्कि इसमें एक यूनिक कोड और होलोग्राम होता है, जो वाहन की पहचान को सुरक्षित और स्पष्ट बनाता है। जिले के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। जिन वाहनों की नंबर प्लेट निर्धारित मानकों पर खरी नहीं उतरती या जिनके कागजात अधूरे पाए जाते हैं, उनका मौके पर ही चालान किया जा रहा है।

Advertisement

अभियान रहेगा लगातार जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान एक दिन का नहीं, बल्कि लगातार चलाया जाएगा। जिले में नियमों का सख्ती से पालन करवाने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने वाहनों पर मानक अनुसार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लें और सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की कार्रवाई का सामना न करना पड़े।

Tags:

Ambala News