होम / Ambala News: तालाब का पानी लोगो के घरो तक पहुंचा, प्रशासन नहीं कर रहा समाधान

Ambala News: तालाब का पानी लोगो के घरो तक पहुंचा, प्रशासन नहीं कर रहा समाधान

• LAST UPDATED : September 17, 2024

Ambala News: हरयाणा के मुलाना, नाहौनी गांव में तालाब का पानी न निकल पाने से गांव वाले बहुत परेशानियो का सामना कर रहे है। तालाब का गंदा पानी लोगो के घरों तक पहुंच चूका है। गलियां में भी लबालब का पानी भरा हुआ है। हर तरफ पानी ही पानी फैला हुआ है। शिकायतों के बाद भी परेशानी नहीं सुलझाई जा रही है।

तालाब का पानी बना मुसीबत

गांव वालो ने प्रशासन से तालाब से पानी निकालने का हल मांगा है। पाल मोहल्ला और खत्री मोहल्ला के रहने वाले जोगिंदर पाल, शैंपी कुमार ने जानकारी दी कि तालाब का पानी गलियों में भरारहता है। घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश होते ही पानी घरों तक भर जाता है। बच्चों को सुबह स्कूल छोड़ने के लिए भी इसी गंदे पानी से जाना पड़ता है। गंदे पानी में कई प्रकार के कीड़े मकोड़े पैदा हो रहे है, जोकि बीमारियों का घर बनता जा रहा है।

नेता आते है और बड़े-बड़े वादे करके चले जाते है

लोगो ने जानकारी दी कि वो नाहौनी सरपंच सहित बीडीपीओ साहा तक अपनी दिक्कतों का समाधान माँगा है । गांव वालो ने बताया कि चुनाव का मौसम है नेता आते है और बड़े-बड़े वादे करके चले जाते है लेकिन कोई भी समस्या का हल नहीं निकलता। सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार ने कहा कि समस्या का हल आचार संहिता हटने के बाद ही हो निकल पायेगा। अब इस समय वहां पंप लगाकर पानी को निकाला जा रहा है।

Haryana Weather Update: बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, खूब बरस रहे बादल

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox