Advertisement
Advertisement
होम / Ambala News: बस अड्डों के सफाई की हालत खराब, विभाग नहीं कर रहा इंतजाम

Ambala News: बस अड्डों के सफाई की हालत खराब, विभाग नहीं कर रहा इंतजाम

BY: • LAST UPDATED : September 24, 2024

संबंधित खबरें

Ambala News: हरियाणा के अंबाला जिले के सभी प्रमुख चार बस अड्डों पर सफाई की हालत बिगड़ी पड़ी है। हालत इतनी ख़राब है की अंबाला सिटी से लेकर कैंट तक और नारायणगढ़ से लेकर बराड़ा तक सभी जगहो पर काफी लम्बे समह से गंदगी से लोग परेशान है। सफाई कर्मचारियों की मांग भी विभाग से हो चुकी है पर अब तक कोई असर नहीं देखने को मिला है। रोज के आने-जाने वाले लोगो को इस गंदगी से गुजरना पड़ता है जिससे की उन्हें काफी दिक्तो का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में ये मामला भी लोगो द्वारा रखा गया है।

सफाई कर्मियों की किल्लत

बस अड्डों पर सफाई कर्मी ही नहीं मौजूद है। लोग हमेसा इस दिक्कत की आवाज उठाते रहते है पर अब तक विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा है। कूड़ा जमा हो जाने के कारण बेसहारा जानवर उस के आस-पास घूमते रथे है जिस की वजए से आने-जाने वाले लोगो को बहुत दिक्कत होती है। 3 महीने हो चुके है पर अभी तक कोई सफाई कर्मचारी नहीं आया है। ऐसे में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का नारा लगाना गलत है।

20 कर्मचारी की है जरूरत

पुरे बस अड्डे पर सिर्फ 2 या 3 ही सफाई कर्मचारी है, इन्ही के हिस्से में पुरे बस अड्डे की सफाई की जिम्मेदारी है। लगभग 20 कर्मचारियों की सफाई के लिए जरूरत है पर विभाग किसी भी बात पर ध्यान हिनहि दे रहा है। लोगो के कई बार बोलने पर भी विभाग के कानो में जू तक नहीं रेंग रही है। सभी बस अड्डों पर 2-3 कर्मचारी की जरूरत है जोकि अभी पुरे में सिर्फ 3 है ।

Advertisement

Haryana Election 2024: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा गन्नौर में निकालेंगे रथ यात्रा, जानिए पूरी खबर

Advertisement

लेटेस्ट खबरें