Inkhabar Haryana, Ambala News: फर्जी इम्मीग्रेशन एजेंट्स द्वारा लोगों को ठगने के मामले बिल्कुल भी थमने का नाम नही ले रहे। इसी सिलसिले में बुधवार को हरियाणा के अंबाला का ताजा मामला सामने आया है, जहां एक युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर बैकॉक भेज उसे किडनैप कर लिया और उसके परिवार से लाखों रुपए ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।
क्या हैं पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मामला अंबाला के सुखविंदर नाम के युवक का है। एजेंट अवतार सिंह ने युवक को अमेरिका भेजने की बात कही और घरवालों से कहा कि जब आपका बेटा अमेरिका पहुंच जाए तब आप 37 लाख देना। इस बात पर युवक के घरवाले भी मान गए लेकिन एजेंट ने युवक को पहले बैंकॉक भेजा और वहां से जापान, फ्रांस और फिर अमेरिका ले जाने की बात कही लेकिन बैंक में ही युवक सुखविंदर को किडनैप कर लिया और बंदुुक की नोंक पर उसे घर पर फोन कर कहलवाया कि वह अमेरिका पहुंच गया है, जिसके बाद घरवालों ने भी खुश हो कर एजेंट को पैसे दे दिए।
पुलिस की तरफ से नहीं हुई कोई खास कार्रवाई
बता दें कि जैसे-तैसे कर सुखविंदर किडनैपर्स से छूटने के बाद घर पर फोन कर बताया कि वह बैंकॉक में है और उसका अवतार के लोगों ने किडनैप कर लिया था। बंदुक की नोंक पर उसे झूठ बोलने पर मजबूर किया गया। परिवार के मुताबिक, सुखविंदर के साथ एजेंट ने अपने एक आदमी के साथ भेजा था और उसी आदमी ने सुखविंदर को किडनैप किया था। वहां और भी बहुत से लोग थे जिसे इसी तरह बंधक बना कर रखा गया था। वहां से सुखविंदर किसी तरह भारत पहुंचा। अंबाला पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है लेकिन जांच आगे नहीं बढा रहें। परिवार इंतजार में है कि उनकी मेहनत की कमाई ठगने वालों को सख्त सजा मिले।