Advertisement
Advertisement
होम / Ambala Railway: 20 सितंबर को हुई मालगाड़ी घटना की रिपोर्ट तैयार, जांच में लगे विभागीय अधिकारी

Ambala Railway: 20 सितंबर को हुई मालगाड़ी घटना की रिपोर्ट तैयार, जांच में लगे विभागीय अधिकारी

BY: • LAST UPDATED : September 29, 2024

Ambala Railway: हरियाणा के अंबाला रेलवे यार्ड में 20 सितंबर को हुई मालगाड़ी के डिब्बे के बेपटरी होने की घटना पर जांच रिपोर्ट मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के पास पहुंच चुकी है। इस मामले में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही रेल कर्मचारियों पर कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है। प्रारंभिक जांच में ऑपरेटिंग विभाग को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

दो डिब्बों को आपस में जोड़ने वाली कपलिंग थी ढीली

सूत्रों के अनुसार, मालगाड़ी के दो डिब्बों को आपस में जोड़ने वाली कपलिंग ढीली थी, जिसके कारण एक डिब्बे के पहिए पटरी से उतर गए। घटना की विस्तृत जांच के लिए अधिकारियों ने कई बार रिपोर्ट तैयार की और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि कहीं रेल पटरी में कोई खामी तो नहीं थी या मालगाड़ी को बैक करते समय कोई लापरवाही तो नहीं हुई।

पार्सल वैन वाली मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा

यह घटना अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के पास वॉशिंग लाइन में सुबह लगभग 10 बजे हुई थी, जब पार्सल वैन वाली मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही मंडल कार्यालय और रेलवे स्टेशन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। डिब्बे को वापस पटरी पर लाने के लिए कर्मचारियों को बुलाया गया और विशेष उपकरणों का उपयोग किया गया।

Advertisement

विभागीय अधिकारी थे मौजूद

इस दौरान वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी विलयमजीत सिंह और विभागीय अधिकारी रितिका वशिष्ठ भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने इसे एक मॉकड्रिल बताया था, जबकि कुछ अन्य अधिकारियों ने इसे दुर्घटना मानकर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी थी।डीआरएम एमएस भाटिया ने कहा कि जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह दुर्घटना लापरवाही का परिणाम थी या किसी तकनीकी खामी की वजह से हुई। जांच पूरी होने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Karnal News: नहर किनारे घूमने गए बच्चे की डूबने से हुई मौत, तलाश जारी