होम / Anil Vij: अंबाला छावनी की 10 सड़कों को मिली विकास की नई रफ्तार, ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 4.26 करोड़ लागत की मंजूरी

Anil Vij: अंबाला छावनी की 10 सड़कों को मिली विकास की नई रफ्तार, ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 4.26 करोड़ लागत की मंजूरी

BY: • LAST UPDATED : January 23, 2025
Inkhabar Haryana, Anil Vij:  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला छावनी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार ने 4.26 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है। यह फैसला स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों की सुविधा बढ़ाने और क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

दस सड़कों की मरम्मत को हरी झंडी

बीते वर्ष 13 जून को इन सड़कों की मरम्मत के लिए PWD द्वारा तैयार एस्टीमेट को सरकार को भेजा गया था। इसके तहत 16 जनवरी 2025 को प्रदेश सरकार ने इसे मंजूरी दी। इन सड़कों की मरम्मत से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के लिए आवाजाही सुगम होगी और वाहन चालकों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिलेंगी।

10 सड़कों की मरम्मत को हरी झंडी

10 सड़कों की मरम्मत को हरी झंडी

इन सड़कों की मरम्मत हेतु मिली मंजूरी

पंजोखरा साहिब से धीरा माजरा गांव तक रोड की मरम्मत। इसी प्रकार नारायणगढ़ हाईवे से गांव बरनाला तक रोड की मरम्मत, नारायणगढ़ हाईवे से गांव मंडौर तक रोड की मरम्मत, टुंडला से लिंक रोड स्थानीय मंडी तक, पंजोखरा साहिब से टुंडला तक लिंक रोड की मरम्मत, जगाधरी रोड पर चंदपुरा से मुन्नरहेड़ी तक मरम्मत, एफसीआई गोदाम के निकट रंगिया मंडी-नन्हेड़ा रोड की मरम्मत, इसी तरह जीटी रोड से नन्हेड़ा से रंगिया मंडी रोड की मरम्मत, शाहपुर से मच्छौंडा रोड की मरम्मत तथा जीटी रोड से मच्छौंडा रोड की मरम्मत 4.26 करोड़ रुपए की लागत से की जाएगी।

विकास कार्यों में अनिल विज की सक्रिय भूमिका

कैबिनेट मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में अंबाला छावनी में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। मुख्य सड़कों के अलावा संपर्क मार्गों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महेशनगर रोड, जगाधरी रोड, और अन्य कई सड़कों को नया रूप दिया गया है।

इसके अतिरिक्त, टांगरी बांध रोड से नई रोड का निर्माण भी किया जा रहा है, जो जीटी रोड तक सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इससे शाहपुर, मच्छौंडा, सुंदरनगर और अन्य क्षेत्रों के निवासियों को छावनी तक पहुंचने में सुविधा होगी।

ट्रैफिक दबाव कम करने का बड़ा कदम

अनिल विज के प्रयासों से अंबाला छावनी में 40 किमी लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य भी तेज़ी से जारी है। 1,500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह रिंग रोड पांच नेशनल हाईवे को जोड़ेगी। यह परियोजना छावनी में ट्रैफिक दबाव को कम करने में मददगार होगी, जिससे वाहन चालक बिना शहर में प्रवेश किए हाईवे से हाईवे तक जा सकेंगे।