Advertisement
Advertisement
होम / Anil Vij: “होडल में भूमि का चयन होने पर अति सुंदर बस स्टैंड बनाया जाएगा” – अनिल विज

Anil Vij: “होडल में भूमि का चयन होने पर अति सुंदर बस स्टैंड बनाया जाएगा” – अनिल विज

BY: • LAST UPDATED : March 10, 2025

संबंधित खबरें

Inkhabar Haryana, Anil Vij: हरियाणा सरकार यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। इसी कड़ी में राज्य के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने बस स्टैंड, होडल को स्थानांतरिक करने की मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसरण में विभाग द्वारा होडल में नए बस स्टैंड के लिए अन्यत्र भूमि की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बस स्टैंड के लिए भूमि का चयन हो जाएगा तो अति सुंदर बस स्टैंड बनाकर दिया जाएगा।

Kaithal News: एक्शन मोड में दिखी कैथल ट्रैफिक पुलिस, ढांड तहसीलदार का काटा चालान, जानें पूरी बात

नए बस स्टैंड के लिए भूमि चयन प्रक्रिया जारी

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में विज ने स्पष्ट किया कि जैसे ही नए बस स्टैंड के लिए उपयुक्त भूमि का चयन हो जाएगा, सरकार द्वारा एक आधुनिक और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि यह बस स्टैंड यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाएगा और इसमें सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार का यह कदम यात्रियों के लिए राहतभरा साबित होगा, क्योंकि नया बस स्टैंड अधिक सुव्यवस्थित और यातायात की दृष्टि से सुविधाजनक स्थान पर होगा।