होम / Anil Vij: “यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित होने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं”-  अनिल विज

Anil Vij: “यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित होने के सारे रास्ते साफ हो गए हैं”-  अनिल विज

BY: • LAST UPDATED : January 18, 2025
Inkhabar Haryana, Anil Vij: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण मंत्रालय से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना को जल्द शुरू किया जाएगा।

बिजली सरचार्ज पर प्रतिक्रिया

विज ने कहा कि मैंने कल ही पर्यावरण मंत्री से बात की थी। अगर उनकी चिट्ठी आज आ जाती है, तो एजेंसी को काम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। यह बयान उन्होंने अंबाला छावनी में साइकिल ट्रैक, चारदीवारी, स्ट्रीट लाइट और कैपिटल चौक पर पार्क व फाउंटेन के उद्घाटन के दौरान दिया। इस अवसर पर उन्होंने बिजली सरचार्ज और विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी अपनी बात रखी।

ऊर्जा मंत्री ने विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा में बिजली सरचार्ज नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग पहले चिट्ठी पढ़ते नहीं हैं और बयान दे देते हैं। जो सरचार्ज पिछले साल लागू था, वही इस साल भी जारी रहेगा। कोई नया सरचार्ज नहीं लगाया गया है। उन्होंने विपक्ष को “बयान बहादुर” करार देते हुए सलाह दी कि पहले पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही बयान दिया जाए। विज ने कहा कि सरचार्ज के संबंध में विपक्ष का बयान पूरी तरह भ्रामक है।

भ्रष्टाचार पर सख्त रुख

पटवारियों में भ्रष्टाचार के मामलों पर विज ने कहा कि सरकार ने भ्रष्ट पटवारियों की पहचान के लिए डाटा एकत्र किया है। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने पटवारियों से अपील की कि वे ईमानदारी से लोगों के काम करें और भ्रष्टाचार से दूर रहें। विज ने यह भी कहा कि सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।