विज ने कहा कि मैंने कल ही पर्यावरण मंत्री से बात की थी। अगर उनकी चिट्ठी आज आ जाती है, तो एजेंसी को काम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। यह बयान उन्होंने अंबाला छावनी में साइकिल ट्रैक, चारदीवारी, स्ट्रीट लाइट और कैपिटल चौक पर पार्क व फाउंटेन के उद्घाटन के दौरान दिया। इस अवसर पर उन्होंने बिजली सरचार्ज और विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी अपनी बात रखी।
ऊर्जा मंत्री ने विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा में बिजली सरचार्ज नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग पहले चिट्ठी पढ़ते नहीं हैं और बयान दे देते हैं। जो सरचार्ज पिछले साल लागू था, वही इस साल भी जारी रहेगा। कोई नया सरचार्ज नहीं लगाया गया है। उन्होंने विपक्ष को “बयान बहादुर” करार देते हुए सलाह दी कि पहले पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही बयान दिया जाए। विज ने कहा कि सरचार्ज के संबंध में विपक्ष का बयान पूरी तरह भ्रामक है।