Inkhabar Haryana, Anil Vij: हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रदान किया है। इस फैसले को लेकर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार को भी इसी दिशा में कदम उठाने की सलाह दी है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों को 24 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया है। अब पंजाब से भी किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं, इसलिए पंजाब सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
कांग्रेस में जारी घमासान और राहुल गांधी पर निशाना
कांग्रेस के आंतरिक कलह पर भी अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लंबे समय से घमासान मचा हुआ है। वे अब तक अपने नेता का चयन नहीं कर पाए हैं और वैसे भी राहुल गांधी का चैप्टर क्लोज हो गया है। राहुल गांधी की दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। उनके घर में काफी समय से विवाद चल रहा है, इसलिए शायद केंद्रीय नेता इस घमासान को थामने के लिए बैठक कर रहे हैं।
राहुल गांधी द्वारा मोदी सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और झूठ का उत्पादन करने का आरोप लगाने पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी तो रोज सुबह उठकर सरकार को कोसने का काम करते हैं। अब वे चाहे जितना भी कोस लें, उनकी सरकार आने वाली नहीं है, उनका चैप्टर हमेशा के लिए बंद हो चुका है।
लोकसभा सीटें बढ़ाने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करने का बयान ‘अनुचित’
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के उस बयान पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी जिसमें कहा गया था कि लोकसभा की सीटें बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए। विज ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान बिल्कुल जायज नहीं है। पहले ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कर रहे हैं, फिर उनके भोजन, शिक्षा और रोजगार की भी व्यवस्था करनी होगी। यह बिना सोची-समझी बात है, जिसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।
कैग रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए: विज
दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग को लेकर आई कैग रिपोर्ट पर भी अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कैग ने जो बातें उठाई हैं, उन पर कार्रवाई करना दिल्ली सरकार का कर्म और धर्म दोनों है। आम आदमी पार्टी के विधायक बेवजह हंगामा कर रहे हैं। जब भी कैग की रिपोर्ट आती है, उसे गंभीरता से लिया जाता है और उस पर कार्रवाई भी होती है।
पंजाब में किसानों का विरोध और एमएसपी की मांग
हाल ही में पंजाब में किसानों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और अमृतसर में उनका पुतला भी जलाया। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को 24 फसलों का एमएसपी दे रही है, अब पंजाब से भी किसान यही मांग कर रहे हैं। पंजाब सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।