Advertisement
Advertisement
होम / Anil Vij: मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अम्बाला सदर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक 

Anil Vij: मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अम्बाला सदर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक 

BY: • LAST UPDATED : December 30, 2024
Inkhabar Haryana, Anil Vij:  हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला में चल रहे विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने टांगरी बांध रोड क्रासिंग पर ट्रैफिक लाइट लगाने और छावनी क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने पर ज़ोर दिया।

टांगरी बांध क्रासिंग पर ट्रैफिक लाइट लगाने के निर्देश

अनिल विज ने अधिकारियों को जगाधरी रोड पर टांगरी बांध रोड क्रासिंग पर ट्रैफिक लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है और वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए ट्रैफिक लाइट आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जगाधरी रोड के अन्य चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई हैं, उसी प्रकार इस क्रासिंग पर भी जल्द से जल्द ट्रैफिक लाइट लगाई जाए।

नगर परिषद के विकास कार्यों की समीक्षा

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर नगर परिषद अधिकारियों के साथ बैठक कर अम्बाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कबाड़ी बाजार पुलिया के निर्माण, नालों की सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा।

Advertisement

13,500 स्ट्रीट लाइटें जुड़ी सीसीएमएस सिस्टम से

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि छावनी क्षेत्र में लगभग 13,500 स्ट्रीट लाइटें सीसीएमएस (सेंट्रल कंट्रोल मॉनिटरिंग सिस्टम) से जुड़ी हैं। मंत्री ने बाकी लाइटों को भी इसी सिस्टम से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सीवरेज लाइन बिछाने के काम को भी जल्द पूरा करने को कहा गया।

विकास कार्यों की समय सीमा तय करने पर जोर

विज ने अधिकारियों से कहा कि जनहित के इन कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि स्थानीय निवासियों को राहत मिले। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता का ध्यान रखा जाना चाहिए। बैठक में नगर परिषद प्रशासक सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार, एक्सईएन मनदीप सिंह समेत कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।