होम / Anil Vij News: बस स्टैंड पर अनिल विज का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर हुई सख्त कार्रवाई

Anil Vij News: बस स्टैंड पर अनिल विज का औचक निरीक्षण, लापरवाही पर हुई सख्त कार्रवाई

• LAST UPDATED : November 30, 2024

Inkhabar Haryana, Anil Vij News: कैथल में हरियाणा के  ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं और लापरवाही को लेकर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई। विज ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।

बस को धक्का लगाती सवारियां देख भड़के विज

निरीक्षण के दौरान विज ने देखा कि यात्रियों को एक बस को धक्का लगाना पड़ रहा था। इस दृश्य ने विज को बेहद नाराज कर दिया। उन्होंने बस चालक और स्टेशन सुपरवाइजर को लापरवाही के आरोप में तत्काल सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बस स्टैंड की व्यवस्थाओं को सुधारने के सख्त निर्देश दिए।

खराब टॉयलेट व्यवस्था पर फटकार

बस स्टैंड परिसर में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए अनिल विज ने सेम्पलिंग जांच के आदेश दिए। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो।
इसके अलावा, टॉयलेट की लचर स्थिति को देखकर विज ने जनरल मैनेजर (जीएम) को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने यात्रियों के लिए साफ-सुथरी और कार्यरत शौचालय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

चेकिंग स्टॉफ की लापरवाही पर जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान विज ने पाया कि चेकिंग स्टॉफ अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे थे। इस पर विज ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि अगर दोबारा इस प्रकार की शिकायतें मिलीं, तो सख्त कार्रवाई होगी।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox