Inkhabar Haryana, Anil Vij News: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लगाए गए जनता कैंप में अपने पुराने तेवर में दिखे। जनता की शिकायतों पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और शिकायतों पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए है।
क्लर्क दीपक राणा की सीट बदलने के निर्देश
अनिल विज ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि देखेंगे, देख रहे हैं, कर रहे हैं, यह शब्द अधिकारी अपनी भाषा से निकाल दें। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का अधिकारी तुरंत समाधान करें। उन्होंने एक व्यक्ति की शिकायत मिलने पर नगर परिषद में लीज ब्रांच के क्लर्क दीपक राणा की सीट तुरंत बदलने के निर्देश ईओ को दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे मकान को लेकर एक नोटिस मिला था मगर वह जब शिकायत लेकर क्लर्क दीपक राणा के पास गया तो उसकी बात सुनी तक नहीं गई।
धोखाधड़ी के मामले आए सामने
जनता कैंप में एक व्यक्ति ने जमीन के मामले में करोड़ो रूपए की धोखाधड़ी की शिकायत को विस्तार के साथ रखा और प्रोपर्टी आईडी में नम्बर बदलकर, सालों से उनके साथ करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई न होने तथा नगर परिषद् द्वारा प्रोपर्टी आईडी में उनका नम्बर अंकित करने की शिकायत रखी और प्रार्थी ने कहा कि उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। इस विषय पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं ही एक व्यक्ति हूं जो आमजन की बात सुनेगा और उनके पास ही सारी बीमारियों का इलाज हैं।
सफाई न होने की शिकायत आई सामने
कैबिनेट मंत्री अनिल विज को शिकायतकर्ता ने बताया कि खतौली गांव में गोबर के ढेर लगे हैं और उनके घर में 15 दिन बाद शादी है। गंदगी में वह कैसे विवाद कर सकते है। इस पर मंत्री अनिल विज ने शहर नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई तथा कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं गोल्डन पार्क, कृष्णा नगर, प्रीत नगर, बोह, ग्रीन पार्क, पूजा विहार एवं अन्य कालोनियों से आए अलग-अलग निवासियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नालियों की सफाई न होने, पानी निकासी प्रभावित होने की शिकायत दी। इस पर मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों को फटकार लगाई तथा अधिकारियों को एक तुरंत समस्या हल करने के निर्देश दिए।
धोखाधड़ी मामले में एसआईटी गठित हो
बब्याल से आए युवाओं ने उनके साथ एक कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने की शिकायत दी। उनका आरोप था कि कंपनी द्वारा उनसे लाखों रुपए ठगे गए और मामले में पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है। इस मामले में मंत्री अनिल विज ने अंबाला रेंज के आईजी को एसआईटी गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं महेशनगर निवासी युवक ने उसे विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि महेशनगर पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने महेशनगर थाना पुलिस को इस मामले में केस दर्ज कर जांच के निर्देश दिए।