Advertisement
Advertisement
होम / Anil Vij: “सोनीपत में भूमि चिन्हित होने पर कमर्शियल फैसिलिटी के अनुसार बस अड्डा बनाया जाएगा” – अनिल विज

Anil Vij: “सोनीपत में भूमि चिन्हित होने पर कमर्शियल फैसिलिटी के अनुसार बस अड्डा बनाया जाएगा” – अनिल विज

BY: • LAST UPDATED : March 10, 2025
Inkhabar Haryana, Anil Vij; हरियाणा के बजट सत्र में अनिल विज सोमवार को विधानसभा में सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न के सवाल में कहा कि कि सोनीपत में भूमि चिन्हित होने पर कमर्शियल फैसिलिटी के अनुसार बस अड्डा बनाया जाएगा और जल्द ही बनाया जाएगा।

बस अड्डे के लिए 10 एकड़ जमीन की जरुरत- विज

उन्होंने कहा कि सोनीपत के सेक्टर 7 में जिस भूमि का निर्धारण किया गया था, वह भूमि 8.86 एकड़ है जिसमें से 4.6 एकड़ भूमि ग्रीन बेल्ट की है तथा शेष भूमि के बीच में से सेक्टर की सड़क निकलती है तथा उसे भूमि के ऊपर से हाई टेंशन तारे भी निकलती हैं। उन्होंने बताया कि चार एकड़ भूमि के अंदर जिला का बस अड्डा नहीं बनाया जाता जबकि जिला का बस अड्डा बनाने के लिए कम से कम 10 एकड़ भूमि होनी चाहिए।

जल्द बनेगा वाणिज्यिक सुविधा के साथ बस अड्डा

उन्होंने बताया कि सोनीपत के विधायक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके बिना किसी विवाद और बिना किसी ग्रीन बेल्ट की भूमि को चिन्हित करके बस अड्डा बनाने में अपना सहयोग दे सकते हैं और सरकार द्वारा जल्द ही एक वाणिज्यिक सुविधा अनुसार बस अड्डा सोनीपत में मनाया जाएगा।