Advertisement
Advertisement
होम / Anil Vij: “केन्द्र सरकार ने रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम (RDSS) के अंतर्गत हरियाणा को बिजली की विभिन्न परियोजनाओं हेतू 6797 करोड रूपए की दी स्वीकृति” – अनिल विज

Anil Vij: “केन्द्र सरकार ने रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम (RDSS) के अंतर्गत हरियाणा को बिजली की विभिन्न परियोजनाओं हेतू 6797 करोड रूपए की दी स्वीकृति” – अनिल विज

BY: • LAST UPDATED : February 14, 2025
Inkhabar Haryana, Anil Vij: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि केन्द्र सरकार ने रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम (RDSS) के अंतर्गत हरियाणा राज्य को बिजली की विभिन्न परियोजनाओं हेतू 6797 करोड रूपए की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें से गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले के लिए सिस्टम आधुनिकीकरण और स्मार्ट वितरण के लिए 3,638.21 करोड़ रूपए के कार्यों को भी मंजूरी दी गई है।

वित्तीय क्षमता और परिचालन दक्षता

उल्लेखनीय है कि रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम अर्थात पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य बिजली वितरण क्षेत्र की वित्तीय क्षमता और परिचालन दक्षता को बढ़ाना है।
विज ने बताया कि इसमें स्मार्ट मीटरिंग कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित करना और प्रीपेड स्मार्ट मीटर की स्थापना शुरू करना इत्यादि कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि वितरण उपयोगिताओं की वित्तीय व्यवहार्यता पूरे बिजली क्षेत्र मूल्य श्रृंखला के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Tags:

Anil Vij