Advertisement
Advertisement
होम / Anil Vij: “पूरे देश में पैगाम जाए कि अम्बाला छावनी बॉडी बिल्डिंग में सबसे आगे है, हर संभव सहायता की जाएगी” – अनिल विज

Anil Vij: “पूरे देश में पैगाम जाए कि अम्बाला छावनी बॉडी बिल्डिंग में सबसे आगे है, हर संभव सहायता की जाएगी” – अनिल विज

BY: • LAST UPDATED : March 10, 2025
Inkhabar Haryana, Anil Vij: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला के सुभाष पार्क में आयोजित मिस्टर अंबाला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया और इस आयोजन को शहर के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि बॉडी बिल्डिंग न केवल एक खेल है, बल्कि यह समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और नशे व बुरी आदतों से दूर रखने का भी माध्यम है।

ओपन एयर थिएटर का सपना साकार हुआ

मंत्री अनिल विज ने इस आयोजन पर विशेष खुशी जताई और कहा कि सुभाष पार्क में ओपन एयर थिएटर बनाने का उनका मकसद अब पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह मंच अब विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों का केंद्र बन गया है। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि यहां हर सप्ताह कोई न कोई कार्यक्रम होता है। मेरा सपना था कि अंबाला के लोग हंसते, खेलते और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें, और वह अब साकार हो रहा है।

अंबाला बॉडी बिल्डिंग में सबसे आगे: विज

इस प्रतियोगिता के दौरान अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी को बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में देशभर में पहचान मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में मिस्टर हरियाणा और मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता भी अंबाला में करवाई जाए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अखाड़ों और जिमों में नियमित अभ्यास करें और अपनी फिटनेस को निखारें।

Advertisement

बॉडी बिल्डिंग स्वास्थ्य और समाज के लिए जरूरी

मंत्री विज ने बॉडी बिल्डिंग को समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा कई गलत आदतों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्हें सही राह पर लाने के लिए इस तरह के आयोजनों की जरूरत है। जब लोग प्रतियोगियों को देखकर प्रेरित होंगे, तो वे भी फिटनेस को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे।

विजेताओं को किया गया सम्मानित

प्रतियोगिता के समापन पर अनिल विज ने विभिन्न कैटेगरी के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और आयोजकों की सराहना की।कार्यक्रम में भाजपा नेता नरेंद्र राणा, फकीरचंद सैनी, मदनलाल, प्रमोद लक्की, मोहित कौशिक, हर्ष बिंद्रा, रवि बुद्धिराजा, दीपक भसीन समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।