Advertisement
Advertisement
होम / Anti Corruption Bureau: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ₹1 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार

Anti Corruption Bureau: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ₹1 लाख की रिश्वत मामले में गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : December 15, 2024
Inkhabar Haryana, Anti Corruption Bureau: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। एसीबी की टीम ने ड्राइवर कुलबीर को ₹1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की। यह रिश्वत महिला आयोग में लंबित एक पारिवारिक शिकायत के निपटारे के बदले में मांगी गई थी।

क्या है मामला?

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता, जो एक जेबीटी टीचर है, ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी, जो हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है, ने उनके पारिवारिक विवाद के चलते महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की सुनवाई के दौरान महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने शिकायतकर्ता से मामले के निपटारे के लिए रिश्वत की मांग की।

शिकायतकर्ता के अनुसार, सोनिया अग्रवाल के ड्राइवर कुलबीर ने 12 दिसंबर 2024 को उनसे ₹1 लाख की मांग की और राशि हिसार में देने को कहा। शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई और शिकायत को सत्यापित करने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गईं।

Advertisement

रंगे हाथ पकड़ा गया ड्राइवर

एसीबी की पहली टीम ने हिसार के जिंदल पार्क के पास जाल बिछाया और ड्राइवर कुलबीर को ₹1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरी टीम ने खरखोदा में सोनिया अग्रवाल को हिरासत में लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से की गई।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर के खिलाफ रोहतक पुलिस थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच प्रक्रिया जारी है।

जनता से एसीबी की अपील

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी काम के बदले रिश्वत मांगता है, तो इसकी शिकायत एसीबी के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर करें। ब्यूरो ने आश्वासन दिया है कि सभी शिकायतों पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।