Advertisement
Advertisement
होम / Arson Incidents: दीपावली पर दमकल विभाग ने किए पुख़्ता इंतज़ाम, कर्मचारी रहेंगे 24 घंटे मुस्तैद

Arson Incidents: दीपावली पर दमकल विभाग ने किए पुख़्ता इंतज़ाम, कर्मचारी रहेंगे 24 घंटे मुस्तैद

BY: • LAST UPDATED : October 29, 2024

संबंधित खबरें

Arson Incidents: हरियाणा के गुरुग्राम में दीपावली के दौरान आगजनी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम दमकल विभाग ने सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं। विभाग ने ऐलान किया है कि उनके कर्मचारी पूरे शहर में 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे। ये इंतजाम 29 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से लेकर 2 नवंबर की सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।

दमकल वाहनों की हर इलाके में तैनाती

दीपावली पर पटाखों और अन्य आग लगने की आशंका को देखते हुए, दमकल विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त दमकल वाहनों की व्यवस्था की है। इस योजना के तहत, गुरुग्राम के प्रमुख इलाकों में दमकल वाहनों की तैनाती की गई है ताकि वे तुरंत हर जगह पहुंच सकें।

दमकल कर्मी है तैयार

दमकल विभाग ने 10 प्रमुख जगहों पर अतिरिक्त दमकल गाड़ियों की तैनाती की है। इनमें बादशाहपुर, सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, सदर बाजार बड़ा डाकखाना चौक, दौलताबाद फ्लाईओवर, खांडसा रोड पर स्थित भूतेश्वर मंदिर, कादीपुर चौक, पालम विहार, बिलासपुर चौक, फरूखनगर और आईएमटी मानेसर शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर तैनात दमकल कर्मी किसी भी संभावित आग की घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे।

Advertisement

शहरवासियों की सुरक्षा को दी प्राथमिकता

दमकल विभाग की यह पहल शहरवासियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के साथ-साथ समय पर सहायता पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विभाग के अनुसार, दीपावली के दौरान लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है। खासकर पटाखे जलाते समय आवश्यक सावधानियां बरतने की जरूरत है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

Good News for Farmers: चावल निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद, अच्छे दाम पर किसान बेच सकते है फसल

Advertisement

लेटेस्ट खबरें