Inkhabar Haryana, Assam CM Meet Vinay Narwal Family: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक महीने पहले हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था। इस हमले में करनाल के सेक्टर 7 निवासी नौसेना अधिकारी (लेफ्टिनेंट) विनय नरवाल आतंकियों की गोलीबारी में शहीद हो गए थे। उनकी शहादत की पहली माहतिथि पर असम सरकार की ओर से गहरी संवेदना प्रकट करते हुए असम के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केशव महंत करनाल पहुंचे।
शहीद परिवार से मुलाकात और आर्थिक सहायता
केशव महंत ने विनय नरवाल के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें असम सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि यह सहायता असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा की ओर से दी गई है और यह सिर्फ एक आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि भारत के वीरों के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
“प्रधानमंत्री ने उठाया निर्णायक कदम” – केशव महंत
मंत्री केशव महंत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल पहलगाम की घटना को एक महीना हो गया। मैं असम सरकार की ओर से विनय नरवाल जी के परिवार को शोक व्यक्त करने आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कदम उठाया है, वह अब तक किसी सरकार ने नहीं उठाया। उन्होंने यह भी बताया कि वे खुद राजस्थान में प्रधानमंत्री की हालिया बैठक में शामिल हुए थे और उस दौरान उठाए गए फैसलों से उन्हें पूरा भरोसा है कि अब आतंक के खिलाफ एक स्थायी समाधान निकलेगा।
“सिंदूर की संस्कृति से सिंदूर की जवाबी कार्रवाई तक”
मंत्री महंत ने कहा कि हमारे असम में सिंदूर की बहुत मान्यता है और पूरे हिंदुस्तान में भी। प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से एक प्रतीकात्मक और निर्णायक जवाब दिया है। सिंदूर केवल सुहाग का प्रतीक नहीं, अब यह भारत की ताकत और संकल्प का भी प्रतीक बन चुका है।
पाकिस्तान को करारा जवाब
बता दें कि इस हमले के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सीमा पार बैठे आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भारत अब हर आतंकी हमले का जवाब दृढ़ता और निर्णायक कार्रवाई से देगा। केशव महंत ने कहा कि विनय नरवाल ने देश के लिए बलिदान दिया है, और हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। देश उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमारा पूरा विश्वास है कि वे आतंकवाद के खिलाफ स्थायी समाधान लेकर आएंगे।